आयुर्वेद कार्यशाला एवं चिकित्सा शिविर सम्पन्न

जोड़ एवं स्पाइन रोगों विषयक आयोजित क्लिनिकल आयुर्वेद कार्यशाला में सहभागी चिकित्सकों द्वारा गठिया (जोड़ों का दर्द), कमर दर्द, सायटिका एवं अन्य रोगों हेतु रक्त मोक्षण, अग्रिकर्म, न्यूरोथेरेपी एवं योग आदि विभिन्न क्रियाओं द्वारा 100 से भी अधिक रोगियों का उपचार कर तुरंत राहत देने वाली इन क्रिया की उपयोगिता को प्रमाणित किया। स्थानीय गुरुद्वारा फ्रीगंज में आयोजित इस चिकित्सा शिविर में डॉ. राम अरोरा, डॉ. चेतन शर्मा, डॉ. अनुराग आचार्य, डॉ. अभिषेक सुडाम, डॉ. नरेश कनखेड़िया, डॉ. नितिन जैन, डॉ. राम कषाय गुप्ता, डॉ. देवेन्द्र त्यागी, डॉ. योगेन्द्र तिवारी एवं डॉ. सुदर्शन कौर आदि चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ दीं। सहभागिता प्रमाण पत्र गुरुसिंह सभा के पदाधिकारियों द्वारा वितरित किए गए