शिव विवाह प्रसंग पर भक्ति से झूमे श्रद्धालु

इंदिरा नगर पीडब्ल्यू  एस सेक्टर में श्रीमद भगवत ज्ञान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।. कथा के तीसरे दिन शिव विवाह प्रसंग के दौरान श्रद्धालु महिला-पुरुष भक्ति रस मैं डूब कर नाचे, झूमे. गुरुदेव कमलेश भाई ने भागवत कथा के दौरान भगवान शिव की महिमा का बखान किया और कहा कि शिव की भक्ति करने से श्रद्धालुओं को अति पुण्य लाभ प्राप्त होता है। पंडित राजेश शर्मा ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक हो रही है। कथा का श्रवण करने के लिए इंदिरा नगर सहित आसपास की कालोनियों की महिलाएं एवं पुरुष आ रहे हैं।